About us
- Gyanodayaindia वेबसाइट को वर्ष 2021 में लॉन्च किया गया है और यह प्लेटफार्म भारत में आयोजित होने वाली विभिन्न परीक्षाओं (IAS, PCS, SSC, BANKING, RAILWAY and Other Exams) के छात्रों और उम्मीदवारों को उच्च गुणवत्ता की सामग्री प्रदान करने में सहायता प्रदान करने मदद करेगा है।
- Gyanodayaindia के अनुसार सामान्य ज्ञान सघन बुद्धि (Crystallized intelligence) का एक महत्वपूर्ण अंश है और सघन बुद्धि अपने कौशल (Skill), ज्ञान (Knowledge) तथा अनुभव (Experience) को उपयोग करने की योग्यता हैं। सामान्य ज्ञान किसी विशेष विषय का विस्तृत ज्ञान के बजाय विषयों की एक विस्तृत श्रृंखला के बारे में ज्ञान हैं ।
- Gyanodayaindia समसामयिकी मुद्दों के साथ-साथ पारंपरिक विषयों पर आधारित एक अग्रणी वेबसाइट है, जो अपनी टीम की सहायता से छात्रों और जनसामान्य के लिए समसामयिकी मुद्दों और करंट अफेयर्स से संबंधित मूल्यवान, सुविधाजनक, प्रासंगिक और सुखद ऑनलाइन जानकारी प्रदान करती है।
- Gyanodayaindia वेबसाइट का मुख्य उद्देश्य छात्रों के साथ-साथ जनसामान्य को भी समसामयिकी मुद्दों एवं घटनाओ से अवगत कराने हेतु सही और सटीक जानकारी देना है। जिससे कि समसामयिकी मुद्दों पर छात्रों की समझ को विकसित किया जा सके जो उन्हें अपनी तैयारी में मदद कर सके।
- Gyanodayaindia के लेखको की टीम के सभी सदस्यों को संघ लोक सेवा आयोग और अन्य राज्य लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित होने वाली परीक्षाओ का लम्बा अनुभव है, जिसका लाभ छात्रों को उनकी तैयारी में मिलेगा।
- Gyanodayaindia की टीम लम्बे समय से छात्रों का मार्गदर्शन आफलाइन मोड़ में करती आरही है। सिविल सेवा परीक्षा एक बहुत बड़ी परीक्षा है। प्रतिस्पर्धा, पैटर्न और पाठयक्रम तीनों दृष्टियों से इस परीक्षा का दूसरी परीक्षाओं से एक अलग स्थान है। सटीक, गुणवत्तापूर्ण एवं व्यापक मार्गदर्शन की हमेशा इसमें महत्वपूर्ण भूमिका रही है।